उत्तर प्रदेशराज्य

21 वर्षीय आरती तिवारी बनीं बलरामपुर जिला पंचायत अध्‍यक्ष

बलरामपुर, 26 जून। उत्‍तर प्रदेश जिला पंचायत अध्‍यक्ष चुनाव में बलरापुर सीट से 21 वर्षीय आरती तिवारी ने जीत हासिल कर नया कीर्तिमान हासिल किया है। बलरापुर जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में स्‍नातक तृतीय वर्ष में पढ़ाई करने वाली छात्रा आरती तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से नामांकन किया था। ये जीत हासिल करके आरती सबसे कम उम्र में जिला पंचायत चुनाव अध्‍यक्ष बनने वाली पहली सदस्‍य बन चुकी है।

महारानी लाल कुंअरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलरामपुर में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा आरती ने जिला पंचायत क्षेत्र चौधरीडीह वार्ड न. 17 से जीत दर्ज की है। आरती को भाजपा का समर्थन किया उन्‍होंने समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशी रामरति को पराजित कर यह जीत दर्ज की। आरती 7157 मतों के अंतर से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव निर्वाचित हुईं। आरती के चाचा श्याम मनोहर तिवारी बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं।

चाचा ही आरती के प्रेरणास्रोत हैं उनसे प्रेरित होकर ही उसने पढ़ाई करते हुए ये चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। भारतीय जनता पार्टी ने आरती तिवारी को चौधरीडीह जिला पंचायत क्षेत्र से अपना कैडीडेट बनाया था। आरती तिवारी ने घर-घर जाकर वोड मांगे और जीत हासिल की। चुनाव जीतने के बाद आरती तिवारी ने कहा भाजपा ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका निर्वहन करते हुए अपनी जिम्मेदार पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी।

Related Articles

Back to top button