अपराध

21 साल की लड़की ने किया नाबालिग लड़के का यौन शोषण

कोट्टायम : केरल के कोट्टायम जिले के रामापुरम में एक 21 साल की ब्यूटीशियन युवती के द्वारा नाबालिग लड़के का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित युवक की मां की शिकायत पर युवती को गिरफ्तार किया गया है. फेसबुक के जरिए पीड़ित युवक और युवती की दोस्ती हुई थी.21 साल की लड़की ने किया नाबालिग लड़के का यौन शोषण

खबर के अनुसार शनिवार रात को युवती अचानक रामापुरम स्थित लड़के के घर पहुंची और खुद को लड़के के साथ एक कमरे में बंद कर लिया. परिवार वालों के काफी कहने के बाद भी जब वह बाहर आने को राजी नहीं हुई तो लड़के के परिजनों ने पुलिस की मदद ली.

लेकिन युवती ने पुलिस के कहने पर भी दरवाजा नहीं खोला और दरवाजा तोड़ने पर आत्महत्या करने की धमकी दी. इसके बाद पुलिस ने सूझबूझ से दरवाजा तोड़ा और युवती को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. स्थानीय अदालत ने महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Related Articles

Back to top button