नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 महामारी का असर लगातार बढ़ रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ के पार पहुंच गया है, जबकि मरने वालों की संख्या 1.45 लाख है। ऐसे में केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है।
सरकार के लॉकडाउन के फैसले को गलत ठहराते हुए Rahul Gandhi ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ”लगभग 1.5 लाख मौत और एक करोड़ कोविड-19 संक्रमण के मामले। प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिनों में कोरोना को हराने का जो दावा किया था वो लॉकडाउन के गलत फैसले के कारण विफल हो गया। लेकिन इसने देश के लाखों लोगों की जिन्दगी जरूर बर्बाद की।”
1 Crore covid infections with almost 1.5 lakh deaths!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 19, 2020
The unplanned lockdown did not manage to ‘win the battle in 21 days’ as the PM claimed, but it surely destroyed millions of lives in the country.
इससे पहले भी Rahul Gandhi ने केंद्र की मोदी सरकार पर कोरोना वायरस और लॉकडाउन के फैसले तथा उस दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। पिछले दिनों राहुल ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भी प्रधानमंत्री से सवाल किया था कि आखिर देश में वैक्सीन कब तक मिलेगी।
यह भी पढ़े:- लोकल को ग्लोबल बनाने के लिए मिशन की तरह काम करना होगा: PM Modi – Dastak Times
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जररू धीमी हुई है लेकिन रुकी नहीं है। देश में कोरोना संक्रमितों के मामले एक करोड़ के पार पहुंच गए हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।