UP: वाटर कूलर का पानी पीकर इंजीनियरिंग कॉलेज के 21 छात्रों की तबीयत बिगड़ी, जांच के लिए सैंपल सील
मैनपुरी : यूपी के मैनपुरी में वाटर कूलर का पानी पीने के बाद राजकीय इंंजीनियरिंग कॉलेज के कई छात्रों की हालत बिगड़ गई। 21 छात्र अस्पताल पहुंचे। इस घटना की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में मौके पर पहुंची फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने दूषित पानी के नमूने सील कर जांच के लिए भेज दिए हैं।
इस बारे में जिला अस्पताल के सीएमएस मदनलाल ने एएनआई को बताया कि ‘दूषित पानी पीने से बच्चों को घबराहट हो रही है। 21 छात्र अस्पताल में भर्ती हैं। पानी का सैंपल लेकर उसे सील किया, जांच की जाएगी।’ घटना को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। पानी पीकर बीमार पड़े ज्यादातर छात्र अब ठीक बताए जा रहे हैं। उनमें से कुछ को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
दूषित पानी की वजह से इंजीनियरिंग छात्रों के बीमार पड़ने की सूचना के बाद फूड एंड सेफ्टी के अलावा स्वास्थ्य विभाग की की टीम भी मौके पर पहुंची। सीएमओ पीपी सिंह और सीएमएस मदन लाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली।