अन्तर्राष्ट्रीय

गाजा में भूख से मरने की नौबत: इजराइली हमले में 21 फिलीस्तीनियों की मौत, दुनिया भर से मदद की गुहार

नई दिल्ली: गाजा पट्टी के दीर अल बलाह इलाके से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। मंगलवार देर रात और बुधवार सुबह इजराइल ने गाजा पर फिर से हवाई हमले किए, जिनमें कम से कम 21 लोगों की जान चली गई। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मारे गए लोगों में ज्यादातर मासूम बच्चे और महिलाएं हैं।

भुखमरी और लूटपाट की नौबत
गाजा में पिछले करीब दो साल से इजराइल की नाकाबंदी और लगातार सैन्य कार्रवाई चल रही है। हालत यह है कि 20 लाख से ज्यादा लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। खाने-पीने की चीजों की भारी कमी के बीच जब राहत सामग्री बांटी जाती है, तो वहां हिंसा और लूटपाट की घटनाएं बढ़ जाती हैं। हालात को देखते हुए 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों और चैरिटी संस्थाओं ने दुनिया भर की सरकारों से अपील की है कि गाजा में मदद बढ़ाई जाए, वरना हजारों लोग भूख से दम तोड़ देंगे।

एक ही घर पर हमला, 12 की मौत
गाजा के सबसे बड़े शिफा अस्पताल ने जानकारी दी है कि इजराइल ने मंगलवार को गाजा सिटी में एक घर को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें एक ही परिवार के 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें छह मासूम बच्चे और दो महिलाएं भी थीं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जब से यह युद्ध शुरू हुआ है, तब से लेकर अब तक 59,000 से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। कई इलाकों में राहत और इलाज की सुविधाएं खत्म होने के कगार पर हैं।

दुनिया भर में अपील
गाजा में काम कर रहे चैरिटी समूहों और मानवाधिकार संगठनों ने कहा है कि अगर जल्द हालात नहीं सुधरे, तो गाजा में और बड़ा मानवीय संकट खड़ा हो जाएगा। इन्होंने दुनिया के नेताओं से अपील की है कि वे तुरंत इस युद्ध को रोकने के लिए दबाव बनाएं और ज्यादा से ज्यादा राहत सामग्री पहुंचाने में मदद करें।

Related Articles

Back to top button