स्पोर्ट्स

बर्फीले मौसम के चलते अल्ट्रा मैराथन में भाग लेने वाले 21 धावकों का हुआ निधन

स्पोर्ट्स डेस्क : पर्वतीय अल्ट्रामैराथन (दौड़) में चीन के उत्तर-पश्चिमी हिस्सा में ओलावृष्टि, बर्फीली बारिश और तूफान के चलते 21 लोगों की जान चली गयी.

सात सौ से अधिक कर्मियों के बचाव दल ने पूरा बचाव अभियान चलाने के बाद इस बात की पुष्टि की कि 172 प्रतिभागियों में से 151 लोग सुरक्षित हैं.

चीन की आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, 21 प्रतिभागियों का निधन हो गया. उन्होंने बोला कि प्रतिभागियों को शारीरिक परेशानी और शरीर के तापमान में गिरावट की दिक्कत हुई. इस टूर्नामेंट में धावकों को 2000-3000 मीटर (6,500-9,800 फीट) की ऊंचाई पर एक संकरे पहाड़ी रास्ते को पार करना था.

इस 100 किलोमीटर (60 मील) की दौड़ को शनिवार को गांसु प्रांत के बैयिन शहर में ‘येलो रिवर स्टोन फॉरेस्ट टूरिस्ट साइट पर आयोजन होना था.

शंघाई स्थित सरकार समर्थित एक अखबार के मुताबिक, इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी नौसिखिये नहीं थे. मृतकों में जाने-माने धावक लियांग जिंग भी हैं, जिन्होंने निंगबो में 100 किलोमीटर (62-मील) की दौड़ में जीत दर्ज की थी.

इस दौड़ के आयोजक ‘गांसु शेंगजिंग स्पोर्ट्स कल्चर डेवलपमेंट कंपनी के लिए काम करने वाली एक महिला के अनुसार, दौड़ के दिन के लिए खराब मौसम की भविष्यवाणी नहीं हुई थी.

एक प्रतिभागी ने कहा कि, मुख्य दौड़ शुरू होने से पहले मैंने दो किलोमीटर की दौड़ के साथ वार्मअप किया लेकिन इससे मेरे शरीर के तापमान पर असर नहीं पड़ा था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button