राष्ट्रीय
21 हजार की सैलरी वालों को भी मिल पाएगी ESIC की सुविधा
नई दिल्ली। अब 21 हजार रुपए तक मासिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को ईएसआई की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने ईएसआई स्कीम के तहत स्वास्थ्य बीमा लाभ पाने के लिए अधिकतम वेतन सीमा को मौजूदा 15 हजार रुपए से बढ़ाकर 21 हजार रुपए कर दिया है। यही नहीं, इससे अधिक वेतन होने पर भी कर्मचारियों को ईएसआई सुविधा लेने का विकल्प मिलेगा। निर्णय एक अक्टूबर से लागू होंगे। केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारूदत्तात्रेय की अध्यक्षता में सोमवार को हुई ईएसआईसी बोर्ड की बैठक में ये फैसले लिए गए। ईपीएफ के सदस्यों की वेतन सीमा 15 हजार मासिक से बढ़ाने पर भी विचार चल रहा है।