दो महिला खिलाड़ियों पर एसिड अटैक
मेरठ। जिले में कुर्ती थाना क्षेत्र के पैठ बाजार के नजदीक आज सुबह करीब 6 बजे दो महिला खिलाड़ियों पर एसिड से हमला किया गया । मिली जानकारी के अनुसार हमला करने वालों में एक युवती और दो युवक शामिल थे। हमले में एक महिला एथलीट के पीठ, जबकि दूसरी महिला एथलीट का हाथ झुलस गया ।
हमले के पीछे कुछ माह पूर्व दोनों महिला एथलीट और एसिट अटैक करने वाली महिला के बीच जेल गेट पर बहस हुई थी। बाइक सवार युवती ने दो साथियों के साथ मिलकर एसिड अटैक किया। दोनों घायल एथलीट को पुलिस और स्थानीय लोगों ने दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना के बाद एसपी सिटी मान सिंह चौहान मौके पर पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पूर्व सोनी अपने भाई से मिलने जेल में गई थी। शालू के पिता भी जेल में थे और गरिमा के साथ शालू भी पिता से मिलने गई थी। जेल के गेट पर ही गरिमा और शालू की किसी बात को लेकर सोनी से बहस हो गई थी। सोनी अपने इलाके में लेडी डॉन के नाम से मशहूर है। इसी बात का बदला लेने के लिए सोनी ने अपने जीजा और एक अन्य साथी के साथ मिलकर तेजाब से हमला किया।