लखनऊस्पोर्ट्स

21वीं अविनाश चतुर्वेदी स्मारक अंतर-विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का ड्रा 24 अक्टूबर को

लखनऊ। 21वीं अविनाश चतुर्वेदी स्मारक अंतर-विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अविजय चैरिटेबल ट्रस्ट एवं लामार्टिनियर कालेज के संयुक्त तत्वावधान में 1 से 17 नवंबर तक लामार्टिनियर कालेज के क्रिकेट मैदान पर होगा। इस प्रतियोगिता का ड्रा 24 अक्टूबर को ट्रस्ट के आफिस कसमण्डा अपार्टमेंट में दोपहर तीन बजे प्रतिभागी टीमों की मौजूदगी में निकाला जाएगा।
आयोजन सचिव एसके तिवारी ने बताया कि लीग मैच 1 से 12 नवंबर तक होंगे जिसमें प्रत्येक टीम को कम से कम तीन मैच खेलने को मिलेंगे। नाकआउट मैच क्वार्टर फाइनल 13 नवंबर से  शुरू होंगे जबकि फाइनल 17 नवंबर को होगा। अधिक जानकारी के लिए एसके तिवारी से मोबाइल नः 9838685800, 9415027380 और 0522-4072801 पर सम्पर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button