अन्तर्राष्ट्रीय

मध्य बेरूत में इजराइली हमलों में 22 लोगों की मौत, 117 अन्य घायल

नई दिल्ली: मध्य बेरूत पर गुरुवार शाम हुए इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के आंतरिक सुरक्षा मुद्दों के लिए जिम्मेदार और वरिष्ठ सदस्य वफीक सफा को निशाना बनाया गया। यह जानकारी इजरायली सेना रेडियो ने दी। इससे पहले गुरुवार को प्रत्यक्षदर्शियों ने स्पुतनिक से कहा कि इजरायली वायु सेना ने मध्य बेरूत के रास अल नाबा क्षेत्र पर हमले किए।

लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बाद में कहा कि हमलों में मरने वालों की संख्या 22 हो गई है, जबकि 117 अन्य घायल हुए। इजरायल 01 अक्टूबर से दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह लड़ाकों के खिलाफ जमीनी अभियान चला रहा है और साथ ही हवाई हमले भी कर रहा है।

नुकसान के बावजूद, हिजबुल्लाह जमीनी स्तर पर इजरायली सैनिकों से लड़ रहा है और सीमा पार रॉकेट दाग रहा है। इज़रायल का कहना है कि उसका मुख्य उद्देश्य उत्तर में गोलाबारी से पलायन कर चुके 60,000 निवासियों की वापसी के लिए परिस्थितिया बनाना है।

बेरूत में हालिया हमलों से पहले, लेबनान की क्राइसिस रिस्पॉन्स यूनिट ने बताया कि पिछले दिन इजरायली हमलों में 28 लोग मारे गए। इस तरह, पिछले अक्टूबर से चल रहे संघर्ष में लेबनान में कुल 2,169 लोगों की मौत हो चुकी है।

खाड़ी क्षेत्र में संघर्ष शुरू होने के बाद, हिजबुल्लाह के हमलों में उत्तरी इजराइल में 28 नागरिक और 39 इजरायली सैनिक भी मारे गए हैं। इनमें पिछले साल अक्टूबर से उत्तरी इजराइल में हुए जमीनी हमलों के बाद से दक्षिणी लेबनान में मारे गए सैनिक भी शामिल हैं।

इस संघर्ष के कारण 12 लाख लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं। जबकि इजरायल का ध्यान हिजबुल्लाह के खिलाफ युद्ध और ईरान के बढ़ते तनाव पर है, वे गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी उग्रवादियों के ठिकानों पर हमले भी जारी रखे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button