टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
सुहास एलवाई व अबु हुबैदा सहित 22 सदस्यीय यूपी पैराबैडमिंटन टीम चयनित


यूपी की चयनित टीमः-
व्हीलचेयर वनः शशांक कुमार, हामिद सलमानी, मनोज कुमार चौहान, व्हीलचेयर टूः अबु हुबैदा, अमरेश कुमार तथा संतोष गुप्ता, एसएल-फोर वर्गः सुहास एलवाई, नेहाल गुप्ता तथा गौरव त्यागी, हर्ष अवस्थी,एसएल-थ्रीः मनोज कुमार।
महिला खिलाड़ीः-
व्हीलचेयर टूः सुमन रावत, गीता गौतम, व्हीलचेयर वनः रंजीता मौर्या, एसएल थ्रीः रुचि त्रिवेदी, एसयू फोरः सबनूर बानो, एसयू फाइवः मिथलेश कुमारी, एसएस सिक्सः रचना।