लखनऊ। उत्तराखंड के रूद्रपुर में 15 से 17 मार्च तक होने वाली राष्ट्रीय पैराबैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए यूपी टीम का चयन डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुर्नावास विश्वविद्यालय में आयोजित कैंप के माध्यम से किया गया। यूपी पैराबैडमिंटन एसोसिएशन ने टीम में 22 खिलाड़ी चुने है जिसमें लखनऊ के चार अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आईएएस सुहास एलवाई, अबु हुबैदा, शशांक कुमार, राहुल कुमार वर्मा भी शामिल हैं। यूपी टीम चैंपियनशिप के लिए 13 मार्च को रवाना होगी। प्रतियोगिता के लिये (40-90 प्रतिशत दिव्यांगता) छह वर्ग के खिलाड़ी चयनित किए गए हैं। कैंप के प्रशिक्षक गौरव खन्ना ने बताया तक चयनित टीम का कैंप 12 मार्च तक चलेगा।
यूपी की चयनित टीमः-
व्हीलचेयर वनः शशांक कुमार, हामिद सलमानी, मनोज कुमार चौहान, व्हीलचेयर टूः अबु हुबैदा, अमरेश कुमार तथा संतोष गुप्ता, एसएल-फोर वर्गः सुहास एलवाई, नेहाल गुप्ता तथा गौरव त्यागी, हर्ष अवस्थी,एसएल-थ्रीः मनोज कुमार।
महिला खिलाड़ीः-
व्हीलचेयर टूः सुमन रावत, गीता गौतम, व्हीलचेयर वनः रंजीता मौर्या, एसएल थ्रीः रुचि त्रिवेदी, एसयू फोरः सबनूर बानो, एसयू फाइवः मिथलेश कुमारी, एसएस सिक्सः रचना।