स्पोर्ट्स

देशभर के 22 प्रतिभागी फुटबॉल के ‘सी’ लाइसेंस हेतु वाराणसी में जुटे

27 जनवरी से 7 फरवरी तक जीवनदीप पब्लिक स्कूल बड़ा लालपुर में शिविर का आयोजन, पार्थसारथी तुलसी वरिष्ठ फुटबॉल इंस्ट्रक्टर चेन्नई से, आयोजक यूपीएससी वाराणसी

वाराणसी : एफसी से संबंध ‘सी’ डिप्लोमा कोचिंग कोर्स सोमवार को जीवनदीप पब्लिक स्कूल बड़ा लालपुर में प्रारंभ हुआ। चेन्नई से आए वरिष्ठ फुटबॉल इंस्ट्रक्टर पार्थसारथी तुलसी ने प्रातकाल ‘सी’ लाइसेंस के प्रशिक्षकों को ट्रेनिंग दी। कुल 22 प्रतिभागी इस प्रमाण पत्र हेतु देशभर से वाराणसी आए हुए हैं। यह आयोजन उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ, क्रीड़ा भारती एवं यूपीएससी के सौजन्य से आयोजित है। 27 जनवरी से 7 फरवरी तक चलने वाले इस शिविर में चेन्नई से आए वरिष्ठ फुटबॉल इंस्ट्रक्टर पार्थसारथी तुलसी की सहायता आयुष सिंह एवं शुभित कुमार सिंह करेंगे।

डॉ अशोक कुमार सिंह, अध्यक्ष जीवनदीप ग्रुप ने शिविर का उद्घाटन किया। डॉ अंशु सिंह, निदेशक, जीवनदीप ग्रुप एवं डॉ ममता सिंह, प्रधानाचार्या ,जीवनदीप पब्लिक स्कूल ने प्रतिभागियों को किट प्रदान किया। शिविर के आयोजक यूपीएससी के सचिव सत्येंद्र बहादुर सिंह ने पर्यावरण अभिवृद्धि के लिए जीवनदीप ग्रुप के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक को पौधा प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ (मेजर) अरविंद कुमार सिंह ने किया।

Related Articles

Back to top button