राष्ट्रीय

22 जनवरी से डाकघरों में शुरू होंगी कोर बैंकिंग सेवा

post-officeबिलासपुर. छत्तीसगढ़ जांजगीर जिले के सभी मुख्य और उप डाकघर 22 जनवरी को गो लाइव हो जाएंगे. फिलहाल जिले के डाकघर बिलासपुर और कोरबा डाकघर से जुडे हैं, जिसकी वजह से डाक सामग्री, प्रतियोगी परीक्षाओं के फार्मों और विभिन्न सुविधाओं के लिए लोगों को बिलासपुर, कोरबा का चक्कर काटना और अनावश्यक विलंब का सामना करना पड़ता है.

डाक विभाग उपभोक्ताओं के लिए जरूरी सुविधाओं में बढ़ोत्‍तरी को लेकर कोर बैंकिंग सर्विस सेवा शुरू करने जा रही है, जिसके अंतिम चरण पर तैयारी चल रही है.

जिले के डाकघरों में कोर बैंकिंग सर्विस सेवा शुरू होते ही एटीएम सुविधा भी चालू कर दी जाएगी, जिससे नगर सहित जिलेवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी.

वहीं डाक विभाग के अधिकारी आने वाले दिनों में मुख्य डाकघर को प्रधान डाकघर का दर्जा और लोगों को बेहतर सुविधा मिलने की बात कह रहें हैं.

Related Articles

Back to top button