नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में दमघोंटू प्रदूषण के मद्देनजर 228 औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। गुरुवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के प्रवर्तन कार्य बल (ईटीएफ) ने 228 इकाइयों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया है।
केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक आयोग द्वारा गठित 40 उड़न दस्तों (फ्लाइंग स्क्वॉड) ने अब तक 1215 औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया है, जिनमें 228 के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से 38 इकाइयां, हरियाणा से 48, उत्तर प्रदेश से 104 और राजस्थान से 38 इकाइयां शामिल हैं। इनमें से प्रदूषण फैलाने वाली 111 औद्योगिक इकाइयां को तुरंत प्रभाव से बंद भी करा दिया गया है।