स्पोर्ट्स

23वीं नेशनल स्पोर्ट्स क्लाईबिंग चैंपियनशिप का रंगारंग शुभारंभ

एमरल्ड में रोमांचकारी खेल का हुआ आगाज़

इन्दौर : 23वीं नेशनल स्पोर्ट्स क्लाईबिंग चैंपियनशिप का रंगारंग शुभारंभ समारोह राऊ स्थित एमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में हुआ। ओलंपिक में शामिल हुए इस रोमांचकारी खेल के पहले दिन देशभर के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन कर मंत्रमुग्ध कर दिया। इस स्पर्धा के लिए एमरल्ड में विशालकाय आधुनिक दिवाले निर्मित कि गई है और पलक झपकते ही खिलाड़ी जमीन से 50 फीट ऊपर चढ़ रहे थे। जिस किसी ने भी यह दृश्य देखा वह भावविभोर हो गया। इस स्पर्धा में कई अतंरराष्ट्रीय खिलाडी भी चुनौती पेश कर रहे है और उनका प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है। स्पर्धा का रंगारंग आगाज हुआ। शुभारंभ समारोह में अतिथि के रूप में नेशनल स्पोर्ट्स क्लाईबिंग के चेयरमेन कर्नल अजित दत्ता, ब्रिगेडियर एम.पी. यादव, म.प्र. ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी मौजूद थे। संचालन श्रीपाद सपकाल ने किया तथा आभार अकरम खान ने माना। इस चार दिनी स्पर्धा के दूसरे दिन मुकाबले सुबह 8 बजे प्रारंभ हो जाएंगे।

आज पहले दिन लीड क्लाईबिंग इवेंट के मुकाबले शुरू हुए जिसमें पुरूष वर्ग में नार्थ जोन के अभिषेक मेहता, आर्दश सिंह, कुमार गौरव, वेस्ट जोन के आकाश गायकवाड़, इरफान शेक, विक्की भालेराव, साउथ के बाबुलाल रावत शिवालिंगा, पुलिस फोर्स के जुगमे इटे, राजिब कुमार तथा सर्विसेस के सोमनाथ शिंदे बडत बना कर आगे चल रहे है। वहीं महिला वर्ग में विभिन्न झोन की अंवेशा कोनार, चेया अमेला, धनश्री लेकुरवाले, दीक्षा मलवीया, कोपाल, कुमारी खुशबु, नीतु, प्रतिक्षा, संगीता, शिल्पा, शिवप्रित, सिद्धि भी बडत बनाये हुए है और पदक की दावेदारी को बरकरार रखा है। लीड इंवेट में ही सब जूनियर बालक व बालिका वर्ग में भी नन्हे खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।

 

Related Articles

Back to top button