23 अगस्त से 9वीं से 12वीं कक्षा के खुलेंगे स्कूल: कर्नाटक मुख्यमंत्री
बेंगलुरु: कोरोना महामारी की दूसरी लहर का खतरा अब कई राज्यों में अब ना के बराबर है। ऐसे राज्यों में अब सरकारें स्कूलों को खोलने की योजना पर काम कर रही हैं। इस बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी स्कूलों को खोलने की घोषणा कर दी है। सीएम ने बताया कि राज्य सरकार 2 चरणों में स्कूलों को खोलेगी। सीएम ने बताया कि एक्सपर्ट के साथ मीटिंग के बाद ये तय किया गया है कि 23 अगस्त से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि छात्रों को वैकल्पिक तरीके से स्कूल जाना होगा। इनमें एक हफ्ते में तीन दिन एक बैच जाएगा, जबकि दूसरा बैच बाकि के तीन दिन जाएगा।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोरोना की स्थिति को लेकर हुई मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हुए। इस मीटिंग में कोरोना की वर्तमान स्थिति, पॉजिटिविटि रेट और केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों पर चर्चा की गई। मीटिंग में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को खोलने पर भी चर्चा हुई और तय हुआ कि अगस्त के आखिरी सप्ताह के बाद इस बारे में फैसला लिया जाएगा।