मुंबई : देश का विदेशी पूंजी भंडार नौ जून को समाप्त सप्ताह में 23.64 करोड़ डॉलर बढ़कर 319.47 अरब डॉलर हो गया। यह जानकारी रिजर्व बैंक द्वारा उपलब्ध आंकड़े से मिली है। पिछले सप्ताह विदेशी पूंजी भंडार 47.10 करोड़ डॉलर घटकर 319.23 अरब डॉलर रह गया था। आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा भंडार समीक्षाधीन सप्ताह में 30.85 करोड़ डॉलर बढ़कर 294.84 अरब डॉलर हो गया। पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 86.30 करोड़ डॉलर घटकर 294.53 अरब डॉलर रह गया था। आरबीआई ने कहा है कि डॉलर के संदर्भ में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार पर गैर अमेरिकी मुद्राओं-पाउंड, यूरो और येन- में उतार-चढ़ाव का असर पड़ता है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारतीय भंडार नौ जनवरी को समाप्त सप्ताह में 1.54 करोड़ डॉलर घटकर 1.12 अरब डॉलर रह गया। समीक्षाधीन सप्ताह में विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 5.67 करोड़ डॉलर घटकर 4.12 अरब डॉलर रह गया। समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 19.37 अरब डॉलर पर बना रहा। पिछले सप्ताह स्वर्ण भंडार 3.92 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.37 अरब डॉलर हो गया था। एजेंसी