राज्य

ओमिक्रॉन से 23 और लोग संक्रमित मिले, कोरोना के कुल 461 केस ऐक्टिव

जयपुर: राजस्थान में 23 और लोग कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को राज्य में ओमिक्रॉन के 23 नए मामले सामने आए। इनमें से अजमेर के 10, जयपुर के नौ, भीलवाड़ा के दो व जोधपुर और अलवर के एक-एक मरीज शामिल हैं। प्रवक्ता के अनुसार इन संक्रमित व्यक्तियों में से चार विदेश यात्रा से लौटे हैं और तीन लोग विदेशी यात्रियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए। इसके अलावा पॉजिटिव पाए गए मरीजों में दो लोग दूसरे राज्यों की यात्रा से लौटे हैं। इन सभी को ओमिक्रॉन स्पेशल वॉर्ड में रखा गया है।

राज्य में 461 ऐक्टिव केस
आपको बता दें कि राज्य में अब तक 69 व्यक्ति कोरोना वायरस के इस नए वैरियंट से संक्रमित पाए गए हैं, इनमें जयपुर के 39, सीकर के चार, अजमेर के 17, उदयपुर के चार, भीलवाड़ा के दो, जोधपुर और अलवर का एक-एक तथा महाराष्ट्र का एक व्यक्ति है। पहले ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए 46 में से 44 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मंगलवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 438 मरीज अंडर ट्रीटमेंट थे, जो कि अब 461 हो गए हैं।

सबसे ज्यादा ऐक्टिव केस जयपुर में
कोरोना के कुल मरीजों की बात करें तो मंगलवार को कोरोना के 97 नए मामले सामने आए थे। राज्य के 23 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है। नए मामलों से प्रदेश में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर नौ लाख 55 हज़ार 659 हो गई। प्रदेश में 13 मरीजों के और स्वस्थ होने से राज्य में अब तक नौ लाख 46 हज़ार 235 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 461 हो गई। इनमें सर्वाधिक 282 सक्रिय मरीज जयपुर में है। प्रदेश में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 61 लाख 13 हजार 384 लोगों के नमूने लिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button