टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

देश में 23,529 नए मामले- 311 मरीजों ने गंवाई जान, एक्टिव मरीजों की घटी संख्या

देश में कोरोना की धीमी होती रफ्तार के बीच आज संक्रमण के 23,529 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 28,718 लोग महामारी को हराकर ठीक भी हुए. जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या देश में 3,30,14,898 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 के एक्टिव मरीज अब घटकर 2,77,020 लाख हो गए हैं.

पिछले 24 घंटों में 311 मरीजों ने महामारी से जान गंवाई है. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,48,062 हो गयी है. फिलहाल देश में 3,37,39,980 कोरोना केस हैं. भारत में अब तक 88,34,70,578 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 65,34,306 लोगों का टीकाकरण किया गया. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,06,254 सैंपल टेस्ट किए गए. कल तक कुल 56,89,56,439 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

कोरोना अपडेट

24 घंटे में भारत में 23,529 नए मामले
रिकवरी: 28,718
मौतें: 311
सक्रिय मामले: 2,77,020
कुल मामले: 3,37,39,980
कुल डिस्चार्ज: 3,30,14,898
कुल मृत्यु: 4,48,062
कुल वैक्सीनेशन: 88,34,70,578

देश में कोरोना का कहर

राज्यों की अगर बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में केरल में COVID19 के 12,161 नए मामले सामने आए. इस दौरान राज्य में 155 लोगों की मौत हुई. मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,741 नए मामले सामने आए और कोरोना से 1 मौत हुई. फिलहाल राज्य में कुल 93,660 मामले हैं. जिनमें से सक्रिय मामले 16,841 हैं. अब तक कुल 76,512 लोगों को महामारी से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं राज्य में अब तक संक्रमण से कुल 307 मौतें हुईं.

Related Articles

Back to top button