24 घंटे डर के साये में रहता है तानाशाह किम जोंग, बनवा रखी है सुरंग
उत्तर कोरिया के खूंखार और सनकी तानाशाह किम जोंग के बारे में करीब हर कोई जानता है. इन दिनों उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच काफी तनाव और तनातनी चल रही है. दोनों देश एक-दूसरे को बर्बाद करने तक की धमकी दे चुके हैं. इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं किम जोंग से जुड़ी कुछ खास बातें…
किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल का हार्ट अटैक के बाद 17 दिसंबर 2011 को देहांत हो गया था. उनकी मौत के बाद किम जोंग उन ने सत्ता संभाली. किम जोंग भले ही एक के बाद एक परमाणु परीक्षण करता रहा हो, लेकिन कहा जाता है कि उसे अपनी सुरक्षा की बहुत चिंता होती है. उत्तर कोरिया की सत्ता संभालने के बाद से किम जोंग ने आधिकारिक तौर पर किसी भी देश की यात्रा नहीं की है.
खबरों की मानें तो किम जोंग को हमेशा यह डर सताता रहता है कि कोई उसकी हत्या कर देगा. उसे लगता है कि वो जिस कार में सफर करता है, कोई उस पर हमला कर देगा या फिर किसी हवाई हमले के जरिए उसे मार दिया जाएगा.
आधिकारिक मौकों पर किम जोंग की सुरक्षा में बड़ी तादाद में आटोमैटिक राइफल्स और हैंड ग्रेनेड के साथ पुलिसकर्मी तैनात होते हैं. इतना ही नहीं किम के निजी सुरक्षाकर्मी सादे कपड़ों में बड़ी मात्रा में हथियार के साथ तैनात रहते हैं.
खबरों के मुताबिक बॉडी गार्ड्स को ट्रेनिंग देते हुए उनका ब्रेन वॉश किया जाता है. उन्हें यह सिखाया जाता है कि किम जोंग भगवान है. उन्हें (बॉडीगार्ड्स को) उनकी सुरक्षा में लगाया गया है. इसके साथ ही उन्हें कई कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमें शारीरिक से लेकर मानसिक ट्रेनिंग तक शामिल है.
चुने जाने के बाद इन्हें 6 महीने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग कैंप भेजा जाता है जहां इन्हें ताइ-क्वार्डो, मार्क्समैनशिप, 25 किलोमीटर तक मार्च और कई तरह की मुश्किल ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है.
किम ने अपनी सुरक्षा में 100 हथियारबंद गाड़ियां तैनात की हुई हैं. इतना ही नहीं खबरें यह भी हैं कि किम ने अंडरग्राउंड सुरंग बनवाई हुई हैं और अगर न्यूक्लियर हमला होता है तो वो उन्हीं सुरंगों में जाकर अपनी जान बचाएगा.
साल 2014 में सितंबर से अक्टूबर तक 6 हफ्ते तक किम जोंग पब्लिकली नजर नहीं आया. इसके बाद मीडिया में खबरें आईं कि उसकी शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है. इससे पहले किम जोंग लंगडाता हुआ भी नजर आया था. इसके बाद जब वो नजर आया तब उसके हाथ में छड़ी थी.