उत्तराखंडराजनीतिराज्य

24 घंटे में कार्यवाही न होने पर किशोर ने दी आंदोलन की चेतावनी

देहरादून(ईएमएस)। कांगेस प्रदेश अध्यक्ष ने हरिद्वार के आरओ को हटाने और आचार संहिता के उल्लंघन में प्रधानमंत्री व भाजपा सांसद के खिलाफ 24 घंटे के भीतर मुकदमा दर्ज न किये जाने पर आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है। आज कांग्रेस भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि मतदान से पहले भाजपा ने हरिद्वार में जिस तरह से आचार संहिता की धज्जियां उड़ायी है उस पर निर्वाचन आयोग को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए थी।

हरिद्वार के आरओ ने बिना अनुमति के आयोजित भाजपा की रैली पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है। जबकि राजनैतिक पार्टी या विधानसभा प्रत्याशियों द्वारा कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए संबंधित अधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद ही कार्यक्रम आयाजित किये जाते हैं लेकिन प्रधानमंत्री की जनसभा की जिला प्रशासन से कोई अनुमति प्राप्त न होने के बावजूद उनकी जनसभा आयोजित की गयी। उसके बावजूद उनके खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिस तरह से कार्यवाही में हीलाहवाली की जा रही है वह अनुचित है।

ऐसे तो वे प्रलोभन में आ कर मतगणना भी प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के रैली का आयोजन करने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारी की कार्यप्रणाली को देखते हुए उन्हें हटाया जाना चाहिए। यदि 24 घंटे के भीतर इन दोनों मामलों में कार्यवाही नहीं होती है तो वे आंदोलन छेड़ देंगे। इस आंदोलन को वे अनुमति ले कर ही शुरू करेंगे और हरिद्वार से आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जब अनुमति होने पर रैली करने पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है तो फिर बिना अनुमति रैली करने वालों के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है।

Related Articles

Back to top button