नई दिल्ली: देश में शुक्रवार को 1 लाख 20 हजार 529 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, 1 लाख 97 हजार 894 मरीज ठीक हुए और 3,380 संक्रमित की मौत हो गई। पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के नए केस में कमी देखी जा रही है जो राहत देने वाली है। पिछले 8 दिनों से कोरोना मामले 2 लाख से भी कम आ रहे हैं। मामलों में 68% की कमी आई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के अनुसार शुक्रवार तक 22.41 करोड़ वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी हैं। जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल हैं। 18-45 आयु वर्ग के 2.43 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी गई हैं।
देश में पिछले 24 घंटों में 66% मामले केवल इन 5 राज्यों में मिले हैं। जिसमें तमिलनाडु (22,651), केरल (16,229), कर्नाटक (16,068), महाराष्ट्र (14,152) और आंध्र प्रदेश (10,413) शामिल है। इसके अलावा बाकी सभी राज्यों में संक्रमितों के आंकड़े 10 हजार के नीचे है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 22,651 नये मामले सामने आये लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 33,646 और लोगों ने कोरोना को मात दी। चिंता की बात यह है कि मृतकों का आंकड़ा 463 हो गया।
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 16,229 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 135 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,74,526 है। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 16,068 नए कोविड-19 मामले, 364 मौतें और 22,316 रिकवरी दर्ज़ की गई; सक्रिय मामले 2,80,186 हैं।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 10,413 नए मामले सामने आए, 15,469 रिकवरी और 83 मौतें दर्ज़ की गई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 14,152 नए कोरोना के मामले, 289 मौतें और 20,852 रिकवरी दर्ज़ की गई।