टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
24 आवर वर्ल्ड चैम्पियनशिप : दम दिखाने को तैयार देश के टॉप-9 अल्ट्रा रनर्स


भारत के टॉप-9 अल्ट्रा रनर्स में पांच पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं. इन सबका चयन भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने किया है. ये आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस द्वारा प्रायोजित हैं. भारतीय दल के साथ पांच सदस्यीय सपोर्ट स्टाफ सफर करेगा. इनमें तीन अल्ट्रा मैराथन धावक और एक स्पोटर्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट शामिल हैं. इस इवेंट में 45 देशों के टॉप मैराथन धावक और अल्ट्रा रनर्स हिस्सा लेंगे. इनमें महिला वर्ल्ड रिकार्ड धारी अमेरिका की केमिली हेरॉन भी शामिल हैं. इस इवेंट में जो धावक 24 घंटे में अधिक से अधिक दूरी तय करेगा, वह विजेता घोषित किया जाएगा. उल्लास नारायन (250.37 किलोमीटर), सुनील शर्मा (215.6 किलोमीटर), बिनय शाह (222.240 किलोमीटर), कनन जैन (207.2 किलो मीटर) प्रणय मोहंथी (211.6 किलो मीटर) पुरुष टीम में शामिल हैं जबकि अपूर्वा चौधरी (176.8 किलो मीटर), हेमलता सैनी (172.3 किलो मीटर), प्रियंका भट (170 किलो मीटर) तथा श्यामला एस. (167.6 किलो मीटर) महिला टीम की सदस्य हैं. भारत ने 2017 में आईओयू इवेंट्स में हिस्सा लेना शुरू किया है. भारत ने दिसम्बर, 2018 में ताइपे में आयोजित एशिया ओसेनिया 24 आवर चैम्पियनशिप में व्यक्तिगत और टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता था.

अल्ट्रा रनर्स की लिस्ट:_
पुरुष: उल्लास नारायना, सुनील शर्मा, बिनय साह, प्रणय मोहंती, करण जैन.
महिला: अपूर्वा चौधरी, हेमलता सैनी, प्रियंका भट्ट, श्यामला सत्यनारायना.
महिला: अपूर्वा चौधरी, हेमलता सैनी, प्रियंका भट्ट, श्यामला सत्यनारायना.