जीवनशैली

24 घंटे से भी कम समय में बन जाएगा आपका मकान, ये हैं Best Innovation

नई दिल्ली:Time magazine ने हर वर्ष की तरह दुनिया को और बेहतर, स्मार्ट और दिलचस्प बनाने वाले सर्वश्रेष्ठ आविष्कारों को पेश किया है. ये इनोवेशन कई मामलों में एकदम अनूठे हैं. मैगजीन ने 2018 के 50 सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन की सूची प्रकाशित की है जो हमारी जिंदगी, कामकाज, मनोरंजन को प्रभावित कर सकते हैं. आइए 10 सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन पर एक नजर डाल लेते हैं:

24 घंटे से भी कम समय में बन जाएगा आपका मकान, ये हैं Best Innovation1.smart बन जाएगा स्पीकर
इसे Smart speaker कहा जा सकता है. यह आपकी आवाज सुनकर tv की आवाज कम ज्यादा करेगा, चैनल बदलेगा, टीवी बंद कर देगा. इस स्पीकर की Sound quality बहुत बढ़िया है. इसमें वूफर्स की पूरी रेंज काम करती है. अमेरिका की कंपनी सोनोज ने इसे बनाया है. इसकी कीमत 399 डॉलर है.

2. बुरी आदतों से बचाएगा Bracelet
अमेरिका की कंपनी Habitware ने कीन नामक एक ऐसा Smart bracelet बनाया है जो बाल खींचने, खुजलाने, नाखून कुतरने जैसे काम बार-बार करने पर सचेत करता है.Bracelet vibration के जरिये यूजर को चेतावनी देता है. इससे लोगों का ध्यान बंटता है और वे सचेत होते रहते हैं. अब तक 1 मिलियन से अधिक ब्रेसलेट बिक चुके हैं. इसकी कीमत 149 डॉलर (10,611 रुपये) है.

3. कामगारों की सुरक्षा के लिए सेंसर
Fuse Risk Management Platform कारखानों और दुकानों में काम करने वाले कामगारों को अधिक सुरक्षा प्रदान करता है. यह एक तरह का सेंसर है जिसे कामगार अपने सीने में लगा सकते हैं. यदि वे अधिक वजन उठा रहे होंगे तो यह खतरे या चोट लगने के संकेत देगा. इसे अमेरिका की कंपनी स्ट्रांग आर्म टेक्स ने तैयार किया है.

4. Smart sports bra
रीबॉक की डिजाइनर डेनियल विटेक ने काफी जद्दोजहद के बाद मोशन Sensing technology पर आधारित स्पोर्ट्स ब्रा तैयार की है जो हलचल के हिसाब से एडजस्ट होती है. इसके फैब्रिक में जैल जैसा गाढ़ा द्रव ब्रा को सिकुड़ने व एडजस्ट करने में मदद करता है. कंपनी ने अगस्त में इस ब्रॉ को लॉन्च किया था. इसकी कीमत 60 डॉलर (4271 रुपये) है.

5. सभी के लिए फिट होने वाले कपड़े
निकट भविष्य में कपड़े शरीर को एडैप्ट कर लेंगे. यह वादा जापान की कंपनी जोजो कर रही है. कंपनी ने एक ऐसा ऐप तैयार किया जिसके जरिये आप घर पर ही अपने शरीर का थ्रीडी स्कैन करने उसकी इमेज कंपनी के मोबाइल ऐप पर भेजें. कंपनी उसी के आधार पर एकदम फिट कपड़े बनाकर आपके घर भेज देगी. इसके लिए सफेद com वाले काले Body Suit Consumer को पहनने होंगे. कंपनी ने जींस की कीमत 58 डॉलर जबकि शर्ट की कीमत 22 डॉलर तय की है.

6. 24 घंटे में 3 डी मकान
इस वर्ष की शुरुआत में, टेक्सास के Startup icon ने 350 वर्ग फीट का मकान 24 घंटे से भी कम समय में तैयार किया था. यह करिश्मा वल्कन थ्रीडी प्रिंटर से संभव हुआ था. icon ने नौ माह की कड़ी मेहनत के बाद वल्कन 3डी प्रिंटर तकनीकी विकसित की. यह मशीन मकान के अलग-अलग हिस्से बनाती है. इसकी लागत परंपरागत मकानों से भी कम है. हालांकि इसकी कीमत का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया.

7. नेत्रहीनों के लिए आंखें
अमेरिका की आयरा नाम की कंपनी सब्सक्रिप्शन सर्विस के आधार पर अपने यूजर्स को उनके आसपास के लाइव वीडियो स्मार्ट फोन या कंपनी के चश्मों के जरिए भेजती है. कंपनी के एजेंट 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं जो लाइव वीडियो देखकर नेत्रहीन यूजर को गाइड करते हैं. कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर ग्रेग स्टिलसन हैं जो कि खुद नेत्रहीन हैं. इसके लिए सब्सक्राइबर को 99 डॉलर प्रतिमाह खर्च करने होंगे.

8. दीवार जैसा टीवी
शोज और मूवीज देखने के दौरान आजकल टेलीविजन हैरतअंगेज विजुअल दिखाते हैं. जैसे ही बंद हो जाते हैं, वह ब्लैक बॉक्स बन जाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सैमसंग का 4-के QLD कमरे की दीवार के साथ पूरी तरह मिल जाता है. आपको ऐसा लगेगा जैसे जैसे वहां कमरे की दीवार है, टीवी नहीं. यह Ambient mode में आर्ट वर्क, मौसम रिपोर्ट या निजी फोटो भी दिखा सकता है. इसकी कीमत 1099 डॉलर बताई जा रही है .

9. एक इजेंक्शन से माइग्रेन का इलाज
दुनियाभर में करीब 12.7 करोड़ से लेकर 30 करोड़ लोग माइग्रेन से पीड़ित हैं. माइग्रेन से लोगों के कामकाज पर बुरा असर पड़ता है. इसके इलाज के बहुत कम विकल्प हैं. एमजेन फार्मा ने एक ऐसा इंजेक्शन तैयार किया है जो माइग्रेन के सिरदर्द से राहत दिलाएगा. इस इंजेक्शन महीने में एक बार लगवाना पड़ेगा. रोज-रोज दवा खाने से छुटकारा मिलेगा. इसकी कीमत 575 डॉलर प्रति खुराक है.

10. रोशनी के हिसाब से Adjustable contact lens
एकुवे, जॉनसन एंड जॉनसन विजन ने Adjustable contact lens बनाया है जो रोशनी के हिसाब से दृश्यता सुधारेंगे. इसमें लगा फिल्टर प्रकाश की तीव्रता भांपकर रोशनी कम-ज्यादा करेगा. अगले साल बाजार में आ सकता है. इस पर पिछले एक दशक से काम चल रहा था. इस वर्ष अप्रैल में एफडीए ने क्लीयरेंस दी थी.

Related Articles

Back to top button