![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/07/tika-5.jpg)
नई दिल्ली: महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 30,093 नए केस मिले हैं और 374 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा बीते एक दिन में कोरोना के 45,254 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं।
इन नए आंकड़ों के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,11,74,322 और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,03,53,710 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस साल कोरोना के दैनिक मामलों में यह 125 दिन बाद सबसे बड़ी गिरावट है। वहीं, देश में कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी भी रेट लगातार बढ़ रहा है और इस समय 97.37 फीसदी है। रिकवरी रेट में तेजी की वजह से देश में कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 4,06,130 बचे हैं। इसके अलावा कोरोना मामलों का पॉजिटिविटी रेट 1.68 फीसदी है, जो लगातार 29वें दिन 3 फीसदी से नीचे बना हुआ है।