चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो मोबाइल्स आज यानी 26 मार्च 2018 को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo F7 लॉन्च करने वाली है। ओप्पो एफ7 की लॉन्चिंग मुंबई में आयोजित एक इवेंट में दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगी। इवेंट का लाइव प्रसारण ओप्पो के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। इस फोन के खासियतों की बात करें तो इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और iPhone X जैसी डिजाइन मिलेगी।
Oppo F7 की कीमत और स्पेसिफिकेशन
अभी तक लीक रिपोर्ट के मुताबिक ओप्पो एफ7 की भारत में कीमत 22,990 रुपये हो सकती है। अब फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.2 इंच की बेजललेस फुल एचडी डिस्प्ले होगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हेलियो P60 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली G72MP3 GPU, 6 जीबी रैम मिलेगी।
वहीं फोन में फेस अनलॉक के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर, स्क्रीन रिकॉर्डर, 16 मेगापिक्सल का 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ रियर कैमरा और 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फ्रंट कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेल्फी और एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 भी दिया गया है। कैमरे में AR स्टिकर्स का भी सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS जैसे फीचर्स मिलेंगे और 3400mAh की बैटरी मिलेगी।