अजब-गजब

25 साल की उम्र में इस महिला ने एक साथ दिया 6 बेटी और 1 बेटे को जन्म

इराक की 25 साल की महिला ने एक ही साथ 6 बेटी और एक बेटे को जन्म दिया है. इराक में एक साथ मां के सात बच्चों के जन्म होने का ये पहला मामला बताया जा रहा है. पूर्वी इराक के दियाली प्रोविन्स के एक हॉस्पिटल में महिला ने बच्चों को जन्म दिया. महिला का स्वास्थ्य अब बेहतर है और बच्चे भी अच्छे हैं. हालांकि, महिला का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है.

स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि सभी बच्चे और मां स्वस्थ्य हैं. बच्चों के पिता यूसेफ फैदल ने कहा कि उन्होंने परिवार बढ़ाने की प्लानिंग नहीं की थी और अब 10 बच्चों की देखभाल करनी होगी.

यह मामला लेबनान के एक अस्पताल में हुए छह बच्चों की याद भी दिलाता है. तब एक महिला ने 3 बेटियों और 3 बेटों को एक साथ जन्म दिया था. माना जाता है कि दुनिया में सात जीवित बच्चों को एक साथ जन्म देने की घटना पहली बार अमेरिका के लोवा राज्य में हुई थी. यह 1997 की बात है.

अमेरिका की घटना में कपल के फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के बाद बच्चों का जन्म हुआ था. जब ये सामने आया कि महिला 7 बच्चों के साथ प्रेग्नेंट हो गई है, तब उन्होंने कुछ बच्चों का अबॉर्शन कराने से मना कर दिया था और कहा था कि अब उनकी जिंदगी भगवान के हाथ में है.

अमेरिका का मामला इतना चर्चित हो गया था कि तब अमेरिका के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने खुद परिवार को फोन किया था और परिवार को कई फेमस टीवी शो में भी बुलाया गया था. कई कंपनियों ने कपल की मदद की पेशकश की थी. उन्हें एक घर भी गिफ्ट में दिया गया था.

Related Articles

Back to top button