दिल्लीब्रेकिंग

25 से फिर हो सकती है बारिश, गिर सकते हैं ओले भी

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली का माह फरवरी में मौसम का मिजाज मॉनसून जैसा रहा है। बारिश थम-थमकर लौटती रही है जिसकी वजह से कभी सर्दी बढ़ी तो अगले ही दिन सूरज की तेजी देखकर गर्मी आने का अहसास होने लगा। अब लगातार चौथे हफ्ते भी इस महीने बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश के साथ कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री रहा जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। गुरुवार को तापमान 26 और 24 डिग्री रहा। सुबह 8.30 बजे तक राजधानी में 0.8 एमएम बारिश हुई। पालम में 0.7 एमएम, लोदी रोड में 0.2 एमएम, रिज और आया नगर में 0.2 एमएम बारिश हुई। हवा में नमी का स्तर भी 54 से 96 पर्सेंट तक रहा। मौसम विभाग के अनुसार अब मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा। 22 को दोपहर बाद कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 23 व 24 फरवरी को बारिश की संभावना नहीं है लेकिन 25 फरवरी से मौसम बदलना शुरू हो जाएगा और बारिश फिर शुरू हो होगी। 25 से 27 फरवरी तक हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान एक-दो जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं।

स्काइमेट के अनुसार, अब वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आगे बढ़ गया है, इसलिए 24 फरवरी तक बारिश की संभावना नहीं है। आसमान अधिकांश समय साफ रहेगा। उत्तर-पश्चिमी दिशा से ठंडी हवाएं चलेंगी, जिसकी वजह से रात के तापमान में कुछ कमी आएगी और यह 10 डिग्री तक गिर सकता है। अधिकतम तापमान भी इस दौरान 22 से 26 डिग्री के आसपास ही रहेगा। वहीं अनुमान है कि 25 फरवरी को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस जम्मू-कश्मीर के पास आएगा। इसके प्रभाव से मैदानी इलाकों पर एक चक्रवाती क्षेत्र विकसित होगा और इस सिस्टम से उत्तर प्रदेश तक ट्रफ बनेगा जिसकी वजह से 25 और 26 फरवरी को बादल छाएंगे। 25 फरवरी को हल्की बारिश तो 26 को मध्यम बारिश होगी।

Related Articles

Back to top button