अन्तर्राष्ट्रीय

भीषण सड़क हादसे से मचा कोहराम, बस और ट्रक की टक्कर में 25 लोगों की गई जान

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में सड़क दुर्घटनाओं ने एक बार फिर बड़ी त्रासदी ला दी है। पिछले एक सप्ताह में देश भर में हुए अलग-अलग हादसों में करीब 100 लोगों की मौत हो गई है। बुधवार को काबुल के पास एक यात्री बस के पलटने से हुए दर्दनाक हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है जबकि 27 अन्य घायल हो गए हैं।

लापरवाही बनी हादसों की वजह

तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने बताया कि बुधवार सुबह यह हादसा काबुल को दक्षिणी कंधार से जोड़ने वाले राजमार्ग पर लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुआ। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया। यह पहली घटना नहीं है। एक हफ्ते के अंदर कई और भीषण हादसे भी हुए हैं:

➤ हेरात प्रांत: पश्चिमी हेरात में एक अन्य दर्दनाक हादसे में 79 लोगों की जान चली गई। यहां ईरान से लौट रही एक बस की टक्कर एक मोटरसाइकिल और ईंधन ट्रक से हुई जिससे बस में आग लग गई। मृतकों में 19 बच्चे और कई महिलाएं शामिल थीं।

➤ बदख्शां प्रांत: उत्तरी बदख्शां में भी एक यात्री वाहन के पलटने से एक महिला और एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

➤ हेलमंद प्रांत: दक्षिणी हेलमंद में एक ट्रैक्टर के नदी में गिर जाने से 12 लोगों की मौत हुई जिनमें तीन महिलाएं और नौ बच्चे शामिल थे।

सड़क सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

इन घटनाओं ने अफगानिस्तान में सड़क सुरक्षा की खराब स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लापरवाही से ड्राइविंग और सड़कों की खराब हालत को इन हादसों का मुख्य कारण माना जा रहा है। तालिबान प्रशासन ने इन मामलों की जांच करने और सड़क सुरक्षा के नियमों को और मजबूत करने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button