दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अफगानिस्तान यात्रा से ठीक पहले अफगान सुरक्षा एजेंसियों ने भारतीय मिशन पर आतंकी हमला नाकाम कर दिया गया है। पाकिस्तान के साथ पूर्वी सीमा से सटे जलालाबाद में पुलिस ने आत्मघाती हमलावर को विस्फोट करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को अफगानिस्तान की नई संसद का उद्घाटन करेंगे और इसका निर्माण भारत ही करा रहा है। मोदी रूस दौरे से लौटते वक्त अफगानिस्तान पहुंचेंगे और काबुल में यह उनका पहला दौरा होगा।अफगानिस्तान के नेशनल डायरेक्टरेट सिक्युरिटी ने बताया कि पूर्वी प्रांत नांगरहार की राजधानी जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला करने जा रहे एक संदिग्ध आत्मघाती आतंकवादी को पकड़ा गया है और उसकी पहचान नासिर के रूप में की है। एक हफ्ते में भारतीय मिशन पर हमले की यह दूसरी कोशिश है। कुछ दिन पहले जलालाबाद में ही भारतीय मिशन पर हमला करने से ठीक पहले आईएस (इस्लामिक स्टेट) के दो आतंकी पकड़े गए थे। इनके पास से 30 किलो विस्फोटक भी बरामद किया गया था।