250 रुपये में अब IRCTC देगा गर्म रखने वाला ई-बेडरोल
रांची. झारखंड केंद्र सरकार इस समय रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कई बड़े बदलाव कर रही है. इसमें यात्रियों की छोटी जरुरतों को भी ध्यान में रखा जा रहा है. अभी तक यात्रियों की सबसे बड़ी शिकायत रहती थी कि एसी क्लास में ठंड के समय जो कंबल और चादर दी जाती हैं वो गंदी और फटी हुई होती हैं.
इस समस्या से निपटने के लिए रेल मंत्रालय ने नई तरकीब निकाली है. IRCTC इसी महीने से फूड प्लाजा और फास्ट फूड्स यूनिट पर कंबल, तकिया और चादर बेचना शुरू करेगी.
जिसमें 110 रुपये में एक तकिया और 2 चादर मिलेंगी और अगर कंबल चाहिए तो 140 रुपये अतिरिक्त देकर पूरी किट ली जा सकेगी. यानी 250 रुपये में एक कंबल, दो चादर और 1 तकिया वाली पूरी किट मिल जाएगी. यात्री इसे अपने घर भी ले जा सकेंगे. इसे ई-बेडरोल नाम दिया गया है.
ऑनलाइन बुकिंग की भी होगी सुविधा
IRCTC ने इस सुविधा को ऑनलाइन देने का भी फैसला किया है. जब यात्री IRCTC के माध्यम से टिकट बुक करेगा तो उसमें ई-बेडरोल का भी ऑप्शन दिया रहेगा.
अभी सिर्फ दिल्ली और मुंबई में होगी शुरुआत
अभी ट्रायल के तौर पर नई दिल्ली, निजामुद्दीन और मुंबई के सेंट्रल और शिवाजी टर्मिनस में इस सुविधा की शुरुआत की जाएगी. अगर प्रयोग सफल रहा तो जल्द ही दूसरे स्टेशनों पर ये सुविधा शुरू कर दी जाएगी.
प्लेटफॉर्म टिकट पर भी रहेगी सुविधा उपलब्ध
ई-बेडरोल को प्लेटफॉर्म टिकट लेकर भी खरीदा जा सकेगा. मतलब यात्रा करना जरूरी नहीं है. मतलब कोई भी जरूरतमंद प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ये ई-बेडरोल खरीद कर घर ले जा सकेगा.