अन्तर्राष्ट्रीय

युगांडा : नए साल की छुट्टियों के दौरान में सड़क दुर्घटनाओं में 26 की मौत, 62 घायल

कंपालाः युगांडा में 30 दिसंबर, 2023 से एक जनवरी, 2024 के बीच सड़क दुर्घटनाओं में 26 लोगों की मौत हो गई और 62 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। यातायात और सड़क सुरक्षा निदेशालय के जनसंपर्क अधिकारी माइकल कनानुरा ने एक बयान में कहा कि मरने वालों में सात मोटरसाइकिल सवार और चार यात्री, 13 पैदल यात्री, एक कार चालक और एक पैडल साइकिल चालक शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी पैदल चलने वालों या इन सड़कों का उपयोग करने वाले लोगों से अधिक सतर्क रहने, मोटर चालकों द्वारा देखे जाने के लिए रात के दौरान चमकीले कपड़े पहनने, दाहिनी ओर चलने और सड़क पार करने के लिए सुरक्षित स्थान ढूंढने का आग्रह करते हैं।” पुलिस आंकड़ों के अनुसार, युगांडा में हर साल देशभर में करीब 20,000 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की जाती हैं, जिनमें 2,000 से अधिक मौतें होती हैं।

Related Articles

Back to top button