इस समय पुरे देश में लोकसभा चुनाव-2019 को लेकर हर पार्टी की तरफ से जोर शोर की तैयारियां चल रही है!हर पार्टी अपनी तरफ से पूरा जोर शोर लगाकार चुनाव की तैयारी कर रही है!हर पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है और प्रत्याशियों को भी अपनी तरफ खींचने का पूरा प्रयास भी कर रही है!इसके अलावा पार्टिया वोटरों को अपनी पार्टी के प्रति लुभाने में कोई कमी भी नहीं छोड़ रही है!पुरे देश में राजनीति की बिसादे बिछाई जा रही है!दोस्तों आप सभी को बता दे राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा है बीजेपी ने बहुत साड़ी उपलब्धियां प्राप्त की है!
अमित शाह बीजेपी के सबसे अध्यक्षों में गिने जाते है! 2014 में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद राजनाथ सिंह को गृह मंत्री बनाने के बाद उनसे राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद ले लिए गया था!और उस समय राजनाथ सिंह की जगह अमित शाह को चुना गया था!और लगभग दो सालो तक उन्होंने इस कार्यभार को संभाला और दुबारा फिर से उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद भर सौंपा गया!
इस बार कार्यकाल 3 साल का था जो 26 जनवरी 2019 को ख़तम हो रहा है! बीजेपी के संविधान के अनुसार बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष केवल दो बार ही बनाया जा सकता है!और यही कारण है भाजपा के सामने अब बड़ी चुनौती आ गई है!अगर अमित शाह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाता है तो भाजपा को अपने संविधान में बदलाव भी करना पड़ेगा!
अगर सूत्रों की माने तो भाजपा अमित शाह के कार्यकाल को और आगे बढ़ाना चाहती है!और यह भी सुनने में आ रहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 तक अमित शाह ही अस्थाई तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को सँभालने वाले है!