बिना सुरक्षा के निकला प्रधानमंत्री मोदी का काफिला, जाम में फंसे
नई दिल्ली : ‘स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ की शुरुआत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली केे पहाड़गंज स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर हायर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचे। इस दौरान उनके काफिले के लिए कोई सेक्योरिटी रूट तय नहीं किया गया था। इसके चलते वह जाम में भी फंसे, स्कूल पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने वहां झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ की शुरुआत की। इसके बाद वह दिल्ली के पहाड़गंज स्थित सरकारी स्कूल में पहुंचे। इस दौरान उनके काफिले के लिए कोई भी सेक्योटिरी रूट निर्धारित नहीं किया गया था। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि आम जनता को परेशानी ना हो, ऐसे में उन्हें रास्ते में जाम में फंसकर वहां जाना पड़ा। गौरतलब है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 15 सितंबर को देश में स्वच्छता अभियान पार्ट-2 की शुरुआत की। उन्होंने आज सुबह 9:30 बजे ‘स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ की शुरुआत की। इस दौरान देश को संबोधित करते हुए उन्होंने देश में स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए तमाम सरकारी प्रयासों को बताया। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि स्वच्छता एक आदत है, इसे सभी को अपने स्वभाव में शामिल करना चाहिए। साथ ही लोगों से उन्होंने अपील की कि सभी को मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा ‘चार वर्ष पहले शुरू हुआ स्वच्छता आंदोलन अब एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर आ पहुंचा है। हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि राष्ट्र का हर तबका, हर संप्रदाय, हर उम्र के मेरे साथी, इस महाअभियान से जुड़े हैं। गांव, गली-नुक्कड़-शहर, कोई भी इस अभियान से अछूता नहीं है। उन्होंने कहा क्या किसी ने कल्पना की थी कि 4 वर्षों में 450 से ज्यादा जिले खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे? क्या किसी ने कल्पना की थी कि 4 वर्षों में 20 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे? यह भारत और भारतवासियों की ताकत है।
सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें