दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

27वां नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला कल से

राजधानी दिल्ली में 05 से 13 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले 27वें ‘नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला’ में इस बार दिव्यांगजनों पर खास तवज्जो दी जाएगी। इसके अलावा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मद्देनजर मेले में विशिष्ट आयोजन भी किया जाएगा। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) की ओर से हर साल दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाला नौ दिवसीय पुस्तक मेले को बीते सालों की तुलना में अपेक्षाकृत काफी कम जगह मिली है। वहीं पुस्तक प्रेमियों को आकर्षित करने के लिए इस दफा मेले में टिकटों की दरों में कमी भी की गई है। मेले के टिकट मेट्रो स्टेशनों के अलावा ऑनलाइन भी उपलब्ध होंगे।

प्रकाश जावड़ेकर करेंगे उद्घाटन
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, एनबीटी के अध्यक्ष बलदेव भाई शर्मा ने यहां गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि 27वें पुस्तक मेले में इस बार संयुक्त अरब अमीरात का सदस्य शारजाह भागीदार के रूप में हिस्सा ले रहा है। उन्होंने बताया कि मेले का उद्घाटन 05 जनवरी को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर करेंगे। इस मौके पर शारजाह के राजकीय संबंध विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष एवं वहां के शाही परिवार के सदस्य शेख फहीम बिन सुल्तान अल कासिमी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि शारजाह पुस्तक प्राधिकरण के अध्यक्ष अहमद बिन रक्काद अल आमरी अतिथि होंगे।

दिव्यांगजनों पर मेले की थीम
शर्मा ने बताया कि इस मेले की थीम ‘दिव्यांगजनों की पठन आवश्यकताएं’ रखी गई है। थीम ऐसे विषय पर रखी जाती है जिससे सामाजिक जागरूकता फैलाई जा सके। इससे पहले पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण और भारत की सांस्कृतिक विरासत जैसे विषयों को मेले की थीम बनाया गया था। थीम के अनुरूप हॉल संख्या सात में विशेष मंडप निर्माण किया गया है जिसमें, संकेत भाषा के दुभाषिए होंगे। यहां ब्रेल पुस्तकें, स्पर्शनीय पुस्तकें, मूक पुस्तकें, ऑडियो पुस्तकें होंगी। उन्होंने कहा कि मेले के उद्घाटन के बाद अंत में, संकेत भाषा में राष्ट्रगान प्रस्तुत किया जाएगा।

महात्मा गांधी से संबंधित पुस्तकों का अलग मंडप
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर भी एक अलग मंडप बनाया गया है ताकि राष्ट्रपिता से संबंधित पुस्तकों का वहां प्रदर्शन हो सके। इस संबंध में, एनबीटी द्वारा प्रकाशित की गई महात्मा गांधी एवं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में उनके सहयोगियों पर आधारित पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

ये देश लेंगे मेले में हिस्सा
मेले में अबूधाबी, कनाडा, चीन, मिस्र, फ्रांस, जर्मनी, केन्या, ईरान, जापान, इटली, मेक्सिको, पाकिस्तान, पोलैंड, सऊदी अरब, सिंगापुर, स्पेन, श्रीलंका, अमेरिका समेत 20 से अधिक देश तथा यूनेस्को जैसे अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थान हिस्सा ले रहे हैं।

इन तीन गेटों से ही होगी एंट्री
एनबीटी प्रमुख ने कहा, ”प्रगति मैदान में निर्माण कार्य चलने के कारण बीते सालों की तुलना में इस बार मेला अपेक्षाकृत एक तिहाई कम जगह पर आयोजित हो रहा है फिर भी मेले में देशभर से 600 से ज्यादा प्रकाशक आएं हैं। उन्होंने कहा कि मेले में तीन गेटों- गेट संख्या एक, आठ और 10 से प्रवेश किया जा सकता है।

ऑनलाइन भी मिलेगी टिकट
भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के कार्यकारी निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि मेले में 14 साल से कम उम्र के स्कूली छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क है, जबकि टिकट की दर 10 और 20 रुपये रखी गई है। टिकट 50 मेट्रो स्टेशनों के अलावा, ऑनलाइन भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि हमने टिकट के लिए ‘बुक माई शो से करार किया है। वहां से भी टिकट खरीदा जा सकता है। उन्होंने कहा कि गेट संख्या एक पर पार्किंग सुविधा है। वहां अपनी गाड़ी खड़ी करने के बाद बसों से मेले में आया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button