व्यापार

276 अंक गिरकर सेंसेक्स एक माह के निचले स्तर पर

sensex downमुंबई। बंबई शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 276 अंक और टूटकर एक माह के निम्नतम स्तर पर आ गया। उच्चतम न्यायालय द्वारा कल 214 कोयला ब्लाकों का आवंटन रद्द किए जाने की वजह से धातु, बिजली व बैंकिंग क्षेत्र की बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26,808.66 अंक पर मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद 26,814.20 अंक तक गया। सकारात्मक वैश्विक संकेतों व अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकड़ों से बाजार बेहतर रुख के साथ खुला। बाद में तेल एवं गैस की अगुवाई में बड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 26,349.55 अंक के निचले स्तर तक चला गया। अंत में यह 276.33 अंक या 1.03 प्रतिशत के नुकसान से 26,468.36 अंक पर बंद हुआ। 26 अगस्त के बाद यह सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है। पिछले तीन दिन में सेंसेक्स 730 अंक टूट चुका है। इसी के अनुरूप नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 90.55 अंक या 1.13 प्रतिशत के नुकसान से 7,911.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,877.35 से 8,019.30 अंक के दायरे में रहा। एजेंसी

Related Articles

Back to top button