टॉप न्यूज़राज्य

महाराष्ट्र में मिले 2797 नए कोरोना संक्रमित, 40 कोरोना मरीजों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को राज्य में 2797 कोरोना के नए संक्रमित (2797 new corona infected) मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 40 कोरोना मरीजों की मौत (40 corona patients died) हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 23816 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 1945 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 311 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 6383 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 76876774 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7853291 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7681961 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143532 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 97.82 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है।

महाराष्ट्र में आज तक 3455 ओमिक्रोन संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं । सूबे में इस समय 1001 ओमिक्रोन संक्रमितों का इलाज जारी है। महाराष्ट्र में आज एक भी ओमिक्रोन संक्रमित नहीं मिले हैं,सूबे में अब तक कुल 4456 पाए गए हैं। महाराष्ट्र में आज तक जिनोमिन सिक्वेंसिंग के लिए कुल 8904 नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए थे, इनमें से 7991नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है तथा 913 नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। अब तक आए नमूनों की रिपोर्ट में 4456 नमूने ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।

Related Articles

Back to top button