![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/cricket-5.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/cricket-5.jpg)
बाबा साहब खेल मैदान, इटौंजा में पहले मैच में मैन ऑफ द मैच आयुष (44 रन, एक विकेट) के उपयोगी प्रदर्शन से इंडिया क्रिकेट क्लब ने टोल प्लाजा को सात विकेट से मात दी। टोल प्लाजा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 105 रन बनाए। अजय (32) ने सर्वाधिक रन बनाए। इंडिया क्लब से राशिद ने 11 रन देकर चार विकेट चटकाए। जवाब में इंडिया क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आयुष (44 रन, चार चौके, तीन छक्के) व प्रदीप (32 रन, तीन चौके, तीन छक्के) की पारियों से 10.2 ओपी में तीन विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। टोल प्लाजा से सर्वेश व प्रदीप ने एक-एक विकेट चटकाया।
दूसरे मैच में सीआईडी क्रिकेट क्लब ने मैन ऑफ द मैच आरपी (चार विकेट, 15 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से प्रीति नगर क्रिकेट क्लब को 34 रन से मात दी। सीआईडी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नोमान (51 रन, छह चौक, तीन छक्के) के अर्धशतक व राजेश (18 रन, एक चौका) की उम्दा पारी से निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 156 रन बनाए। प्रीतिनगर से प्रदीप ने तीन व सचिन ने दो विकेट चटकाए। जवाब में प्रीति नगर लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सका। रंजीत व प्रदीप (दोनों 26-26 रन) और दीपक (24 रन) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। सीआईडी क्लब से आरपी ने 12 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि राजेश को दो विकेट मिले।