
बाबा साहब खेल मैदान, इटौंजा में खेले गए इस मैच में आश्वी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव (52 रन, तीन चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक व जीशान शफीक (42 रन, 2 चौके, तीन छक्के) की उम्दा पारी से निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 175 रन बनाए। स्काई क्लब से तौहीद ने 35 रन देकर चार विकेट चटकाए। आदिल को दो विकेट मिले।
जवाब में स्काई क्लब 10 ओवर में 55 रन पर आल आउट हो गया। टीम से अमित ने सर्वाधिक 13 रन बनाए जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। आश्वी क्लब से शैफू ने चार ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट चटकाए। आदित्य को दो विकेट मिले।