टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
27वीं इंदिरा प्रियदर्शिनी क्रिकेट प्रतियोगिता: एलीना और लखनऊ हंटर्स हरफनमौला के कमाल से अगले दौर में


दूसरे मैच में लखनऊ हंटर्स क्लब ने मैन ऑफ द मैच राहुल (74 रन, चार विकेट) के हरपफनमौला प्रदर्शन से एलसीए क्लब को 55 रन से हराया। लखनऊ हंटर्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल (74 रन, नौ छक्के, तीन चौके) व सूफियान (22) की पारियों से निर्धारित 17 ओवर में 163 रन बनाए। एलसीए से शौर्य सिंह व नबील को तीन-तीन विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एलसीए हिमांशु (27) व अभिनव (26) की पारियों से निर्धारित ओवर में नौ विकेट गंवाकर 108 रन ही बनाए। लखनऊ हंटर्स से राहुल ने चार जबकि कामरान ने दो विकेट चटकाए।
एबोटिक क्रिकेट लीग के लिए कैलाश यूपी दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान
लखनऊ। आगरा के कैलाश प्रसाद को आगरा के एयरपोर्ट सिटी मनपुरा में चार फरवरी से शुरू होने वाली एबोटिक क्रिकेट लीग दिव्यांग महामुकाबले के लिए चयनित यूूपी टीम का कप्तान बनाया गया है। इस मुकाबले में यूपी के साथ कर्नाटक, गुजरात,पश्चिम बंगाल और झारखंड की टीम हिस्सा लेगीं। मंगलवार को घोषित यूपी दिव्यांग क्रिकेट टीम इस प्रकार हैंः-
कैलाश प्रसाद (कप्तान), लव वर्मा (उपकप्तान), इकलाख अहमद, अतुल प्रताप सिंह, शील प्रकाश, रोहित ( विकेटकीपर ), अज़हर, रवि, पवेन्द्र, दीपक, विपिन, धर्मेंद्र, चंदन, अजय, अवनीश, टीम कोचः आशीष श्रीवास्तव (जौनपुर)।