

बाबा साहब खेल मैदान, इटौंजा पर खेले गए सेमीफाइनल में हंटर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हसन अख्तर (45 रन, 5 चौके, तीन छक्के) व सरफराज अली (44 रन, पांच चौके, एक छक्का) की उम्दा पारियों से निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 170 रन बनाए। एलीना क्लब से उत्कर्ष व अक्षय ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एलीना क्लब 18.4 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सका। उत्कर्ष (38) व उरूज (24) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। हंटर क्लब से हसन अख्तर ने तीन व डा.रेहान ने दो विकेट चटकाए। प्रतियोगिता का फाइनल तीन फरवरी को चौहान स्पोर्टिंग व हंटर क्लब के मध्य खेला जाएगा।