

आईपीआरके से मनीष ने तीन व फहीम ने दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीआरके निशू यादव (24) व परमानंद (20) की पारियों के बावजूद 15.2 ओवर में 108 रन पर सिमट गया। चौहान स्पोर्टिंग से शाद खान व मुर्तजा को दो-दो विकेट मिला।
इससे पहले प्रथम दौर के अंतिम मैच में स्काई क्लब ने महाकाल क्रिकेट क्लब को 58 रन से मात दी। स्काई क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेके शर्मा (30) व राजेश (18) की पारियों से निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 136 रन बनाए। महाकाल क्लब से राहुल को चार व राज को तीन विकेट मिले। जवाब में महाकाल क्लब 18 ओवर में 78 रन ही बना सका। टीम से सागर व मनीष (14-14 रन) ही टिक कर खेल सके। स्काई क्लब से विमल व अभिषेक को तीन विकेट मिले।