

विकासनगर ने जितेंद्र (123) के शतक व आनंद (50 रन, एक चौका, छह छक्के) के अर्धशतक से निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। मलिहाबाद से रहमान व रावर को दो-दो विकेट मिले। जवाब में मलिहाबाद लक्ष्य का पीछा करते हुए रहमान (57) व अब्दुल्ला (36) की पारियों के बावजूद निर्धारित ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सका। विकासनगर से शमीम ने चार और मुस्तफा ने दो विकेट झटके।
दूसरे मैच में ट्रिपल नाइन क्लब ने अक्की ब्रदर्स को 21 रन से मात दी। ट्रिपल नाइन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 157 रन बनाए । आदित्य (30) व ओमप्रकाश (24) ने उम्दा पारियां खेली। अक्की ब्रदर्स से गिरजेश ने चार व आशू ने दो विकेट चटकाए। जवाब में अक्की ब्रदर्स निर्धारित ओवर में 136 रन ही बना सका। जितेंद्र ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। ट्रिपल नाइन से अमन ने तीन व अतुल ने दो विकेट चटकाए।