टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
28वीं जूनियर अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप : इलावेनिल ने स्वर्ण जीता
नई दिल्ली । भारतीय युवा निशानेबाज इलावेनिल वालारिवान ने चेक गणराज्य के प्लेजन में 28वीं जूनियर अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिलाओं की एयर राइफल में स्वर्ण पर निशाना साधा और पदक अपने नाम किया। इस 18 वर्षीय निशानेबाज ने फाइनल में 250.8 का स्कोर किया और इटली की निकोल गैब्रियली (249.7) को 1.1 अंक से पीछे छोड़ा। इलावेनिल क्वॉलिफिकेशन में भी 628.0 अंक लेकर शीर्ष पर रही थीं। पोलैंड की अलेक्सांद्रा सुजुको ने 228.2 अंक के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। फाइनल में पहुंची एक अन्य भारतीय निशानेबाज श्रेया अग्रवाल 206.6 अंक बनाकर चौथे स्थान पर रहीं। लड़कों के वर्ग में भारतीय निशानेबाजों ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में तीनों पदक जीते। राजकंवर सिंह संधू ने लड़कों के वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 586 अंकों के साथ गोल्ड जीता। वह विजयवीर सिद्धू से एक अंक आगे रहे। उदयवीर सिद्धू ने 582 अंक बनाकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।