फीचर्ड

28 जून से शुरू होगी सबसे सस्‍ते स्‍मार्टफोन फ्रीडम 251 की बिक्री

Freedom-251-2मल्‍टीमीडिया डेस्‍क। विवादों में रही नोएडा की मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी रिंगिंग बेल्स ने मंगलवार को दावा किया कि वह 28 जून से अपने ग्राहकों को देश के सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन की डिलीवरी देना शुरु करेगी।

गौरतलब है कि कंपनी अपने इस स्‍मार्टफोन को विश्व का सबसे सस्ता मोबाइल फोन बताकर प्रचारित कर रही है। इसका नाम फ्रीडम 251 रखा गया है और इसकी कीमत 251 रुपए है।

कंपनी के निदेशक मोहित गोयल ने कहा कि जिन लोगों ने इस फोन को खरीदने के लिए रजिस्‍ट्रेशन करवाया था, उन्हें इसकी डिलीवरी देना शुरू की जाएगी। उल्‍लेखनीय है कि फ्रीडम 251 की बिक्री के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराया गया था। इसके तहत कैश ऑन डिलीवरी प्रक्रिया में मोबाइल फोन पहुंचाया जाएगा।

कंपनी ने इस फोन के लिए फरवरी में एक वेबसाइट के माध्यम से बिक्री की शुरूआत की थी। इस फोन को इस साल की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था। इसके बाद इसकी 251 रुपये कीमत ने इस कंपनी को शक के दायरे में लाकर खड़ा कर दिया था।

फ्रीडम 251 की मुख्य खासियतें

  • 3जी हैंडसेट, 4 इंची डिस्प्ले, 1.3 गीगा हर्ट्‌ज प्रोसेसर और 1 जीबी रैम।
  • स्क्रीन लेनेवो (4.5 इंच) और कार्बन (4.7 इंच) से छोटी होगी।
  • 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • वाई-फाई कनेक्टिविटी भी दी गई है। बैटरी 1450 एमएएच की है।
 
 

Related Articles

Back to top button