स्पोर्ट्स
28 सितंबर को क्रिकेट में जो हुआ वह शायद अब कभी न हो
28 सितंबर को बेंगलुरु में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वन डे मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेला गया। वहीं पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ तथा दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ इसी दिन टेस्ट खेला। ऐसा तो बहुत बार हुआ है जब एक ही दिन क्रिकेट में छह देश आपस में मैच खेल रहे हों। लेकिन इन तीनों मैचों में 28 सितंबर को जो सबसे बड़ा वाकया हुआ वह यह कि इस दिन इन तीनों मैचों में ओपनर रन आउट हुए।
बेंगलुरु में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हमेशा की तरह तेज बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे थे। अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए। रोहित और विराट के बीच रन चुराने को लेकर तालमेल नहीं बैठ पाया तथा रोहित 55 गेंदों पर 65 रन ही बना सके। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के भी मारे।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए पहले दिन 4 विकेट पर 227 रन बनाए। ओपनर दिमुथ करुनारत्ने ने 93 रन बनाए। जब वह बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे कि कप्तान दिनेश चांदीमल के साथ तालमेल नहीं बिठा पाए और रन आउट हो गए।