28 सितंबर को क्रिकेट में जो हुआ वह शायद अब कभी न हो

टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा विराट कोहली के साथ गलत तालमेल होने की वजह से बेंगलुरु में रन आउट हो गए। टीम इंडिया यह मैच 21 रन से हार गई। पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के ओपनर दिमुथ करुनारत्ने रन आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका के ओपनर एडिन मरकराम भी रन आउट हो गए। उन्होंने 97 रन बनाए। संयोग की बात यह रही कि तीनों ओपनर जमकर बल्लेबाजी कर रहे थे। वह एक बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन भाग्य ने साथ नहीं दिया और वे रन आउट हो गए।
बेंगलुरु में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हमेशा की तरह तेज बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे थे। अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए। रोहित और विराट के बीच रन चुराने को लेकर तालमेल नहीं बैठ पाया तथा रोहित 55 गेंदों पर 65 रन ही बना सके। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के भी मारे।
दक्षिण अफ्रीका के ओपनर एडिन मरकराम बांग्लादेश के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी करते हुए डीन एल्गर के साथ बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे तभी 97 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर वह रन आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन खेल खतम होने तक 1 विकेट पर 298 रन बनाए।