अन्तर्राष्ट्रीय
2,80,000 डॉलर रिश्वत लेने पर भारतीय-अमेरिकी गिरफ्तार
न्यूयार्क : 51 वर्षीय एक भारतीय अमेरिकी को शिकागो में परिवहन प्राधिकरण में आईटी ठेकेदारों को नौकरी देने के एवज में 2,80,000 डॉलर से अधिक राशि रिश्वत के तौर पर लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि राजेंद्र सचदेवा को शिकागो के स्कैमबर्ग के निकट से कल गिरफ्तार किया गया और उसे संघीय हिरासत में रखा गया है। उसकी हिरासत के संबंध में सुनवाई लंबित है। अदालत में दायर आपराधिक शिकायत के अनुसार क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारण पेस के उपनगरीय बस मंडल में डिपार्टमेंट मैनेजर ऑफ एप्लीकेशंस सचदेवा ने जनवरी 2010 से अब तक आईटी ठेकेदारों को नौकरी देने के एवज में रिश्वत एवं उपहारों की मांग की, उन्हें स्वीकार किया और उन्हें स्वीकार करने पर सहमति जताई। उसने 2010 से 2014 के बीच कथित रूप से 2,80000 डॉलर से अधिक की रिश्वत ली।