मप्र में 24 घंटे में मिले कोरोना के 285 नये मामले, दो दिन बाद दो की मौत
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों में लगातार गिरावट (Continuous decline in new cases of corona) देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 285 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दो दिन बाद कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 39 हजार 192 और मृतकों की संख्या 10,729 हो गई है। वहीं, राज्य में आज 611 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले यहां 319 नये संक्रमित मिले थे।
कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 53,806 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 285 पॉजिटिव और 53,521 निगेटिव पाए गए, जबकि 102 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.5 रहा। नये मरीजों में भोपाल के 64, इंदौर-19, जबलपुर-10, बालाघाट-11, दमोह-18, नरसिंहपुर-14, राजगढ़-11, सतना-14, शिवपुरी-10 के अलावा 13 जिलों में शून्य और शेष में 10 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में भोपाल और रायसेन के एक-एक मरीज शामिल हैं। अब यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,729 हो गई है।
प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 79 लाख 45 हजार 895 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,39,192 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 10,25,342 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 611 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 3,449 से घटकर 3,121 रह गई। इधर, प्रदेश में 01 मार्च को शाम छह बजे तक 05 हजार 758 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 37 लाख, 28 हजार, 205 डोज लगाई जा चुकी है।