यूपी में कोरोना के 289 एक्टिव मामले
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 35 नए मामले सामने आएं है। वहीं इस दौरान 36 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 289 है। यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 30 करोड़ 50 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही प्रदेश में प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 25 लाख 19 हजार के पार पहुंच गई है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक 11 अप्रैल मार्च यानी सोमवार को एक दिन में 90 हजार 285 सैंपल की जांच हुई। इस दौरान कोरोना के 35 नए मामले सामने आएं। 24 घंटे में 36 लोग रिकवर भी हुए। प्रदेश में फिलहाल 289 एक्टिव मामले है। उन्होंने दावा किया कि यूपी में अब तक कुल 20 लाख 47 हजार 343 लोग कोरोना को मात दे चुके है। उधर, उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आकंड़ा 30 करोड़ 54 लाख के पार पहुंच गया है। राज्य में अब तक कुल 30 करोड़ 54 लाख 89 हजार 872 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।
यूपी में 18 साल से ज्यादा उम्र के पहली डोज लेने वालों की संख्या 15 करोड़ 28 लाख 978 है। वही 18 साल से ज्यादा दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 12 करोड़ 59 लाख 74 हजार 48 है। इसके अलावा 15 से 17 साल के बीच के एक करोड़ 31 लाख 45 हजार 674 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज व 81 लाख 87 हजार 965 को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है। वही प्रदेश में प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 25 लाख 35 हजार 446 है। वही रविवार को दिन भर में एक लाख 13 हजार कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई।