लखनऊ

29 से मुलायम राज्य में फूंकेंगे चुनावी बिगुल

mulayaलखनऊ  (दस्तक ब्यूरो)। उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान का आगजा सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव 29 अक्टूबर करेंगे। मुलायम प्रदेशभर में 18 रैलियां करेंगे और शुरुआत आजमगढ़ से होगी। गौर हो कि नरेंद्र मोदी की उप्र में 19 अक्टूबर से रैलियां करने जा रहे है। वहीं राहुल गांधी बुधवार को चुनावी बिगुल फूंक चुके है। बुधवार को हुई राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक में मुलायम और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। सपा के प्रदेश प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि बैठक में तय किया गया कि सपा अखिलेश यादव सरकार की उपलब्धियों और अपनी नीतियों का प्रचार-प्रसार रैलियों के माध्यम से करेगी। पहली रैली 29 अक्टूबर को आजमगढ़ में होगी जिसे सपा प्रमुख और मुख्यमंत्री अखिलेश संबोधित करेंगे। इससे पहले सपा नेतृत्व बीते पांच अक्टूबर को इटावा और मैनपुरी में रैलियां करके उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत करने वाला था, लेकिन खराब मौसम के चलते इन रैलियों को स्थगित करना पड़ा। उत्तर प्रदेश मे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अलीगढ़ और रामपुर में रैली करके चुनावी बिगुल फूंका दिया है। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भी उत्तर प्रदेश में 19 अक्टूबर से रैलियां करने जा रहे हैं।  

Related Articles

Back to top button